5 में से 4 मोबाइल यूजर्स ऐसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं जो WebP इमेजेस को सपोर्ट करते हैं. फिर भी ऐसा देखा जाता है की ब्राउज़र jpeg इमेजेस सर्व करते हैं जोकि सामान्यतः WebP इमेजेस से दुगने साइज का होता है. इस तरह से बहुत सारा बैंडविथ बेकार इस्तेमाल होता है और वेब पेजेस धीमी रफ्तार से चलते हैं. WebP Plugin इस समस्या के समाधान के लिए बनाया गया है. थोड़े से प्रयास से वर्डप्रेस एडमिन WebP इमेजेस का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. जो ब्राउज़र WebP इमेजेस को सपोर्ट नहीं करते होंगे उस पर jpeg इमेज लोड होना जारी रहेगा.
यह प्लगइन WebP कन्वर्ट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करता है इमेजेस को WebP में बदलने के लिए. इस प्रक्रिया के लिए यह प्लगइन कई प्रकार के विधियों का प्रयोग करता है जैसे कि लोकल कन्वर्शन मेथड, imagick, cwebp, vips, gd. अगर इनमें से कोई भी आपके सर्वर पर काम करता हो तो यह प्लगइन इमेजेस को WebP में कन्वर्ट कर लेगा.
इस तरह इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के लोडिंग टाइम को घटा सकते हैं अर्थात अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.