फ्री SSL सर्टिफिकेट वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए, लाइफ टाइम ऑटोरिन्यू
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है या किसी अन्य प्लेटफार्म पर भी है तो एसएसएल सर्टिफिकेट लेना आज के दौर के लिए अनिवार्य माना जाता है क्योंकि बिना एसएसएल सर्टिफिकेट के आपकी वेबसाइट पूरी तरह से सिक्योर नहीं मानी जाती और उस पर आप पेमेंट गेटवे जैसे फीचर नहीं लगा सकते. अगर आपका ऑनलाइन शॉप का वेबसाइट है तब तो एसएसएल सर्टिफिकेट बहुत ही जरूरी है
एसएसएल सर्टिफिकेट आपकी वेबसाइट को सिक्योर प्रोटोकॉल पर ले जाता है यानी वेबसाइट HTTPS पर चढ़ने लगती है. लेकिन अगर आप ऐसे से सर्टिफिकेट लेने चाहते हैं तो आपको एक अच्छा खासा खर्च करना पड़ता है.
ऊपर दिखाएंगे वीडियो में यह बताया गया है कि आप किस प्रकार से एसएसएल सर्टिफिकेट लाइफ टाइम फ्री में ले सकते हैं जोकि ऑटोरिन्यू भी होता रहता है. एसएसएल सर्टिफिकेट क्लाउडफ्लेयर द्वारा फ्री में दिया जाता है जिसको कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर आसानी से लगा सकते हैं.
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं जो इस प्रकार है:
- क्लाउडफ्लेयर पर अकाउंट बनाना
- डोमेन कंट्रोल पैनल पर क्लाउडफ्लेयर का नेम सर्वर अपडेट करना
- क्लाउडफ्लेयर की फेज रूल सेक्शन में फेज रूल क्रिएट करना
- वर्डप्रेस वेबसाइट पर क्लाउडफ्लेयर और रियली सिंपल एसएसएल प्लगइन लगाना
- वर्डप्रेस वेबसाइट को http से https पर मूव करना
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.