फ्री अनलिमिटेड वेब होस्टिंग सीपैनल और वर्डप्रेस के साथ

फ्री अनलिमिटेड वेब होस्टिंग सीपैनल और वर्डप्रेस के साथ

वेब होस्टिंग लेना एक जटिल प्रक्रिया है हम अक्सर यह सोचते रह जाते हैं कि कौन सा होस्टिंग प्लान हमारी नई वेबसाइट के लिए अच्छा है और यह होस्टिंग हमें कहां से लेना चाहिए.  जो लोग पहली बार अपनी नई वेबसाइट बना रहे हैं या यहां तक कि डिजिटल मार्केटिंग  एक्सपर्ट या वेब डेवलपर के लिए भी क्या एक कठिन प्रश्न होता है कि  होस्टिंग लेने के बाद उस पर हमारी वेबसाइट अच्छी तरीके से चलेगी या नहीं.

इस वजह से लोग वेबसाइट बनाने के क्रम में फ्री होस्टिंग की तलाश करने लगते हैं ताकि पहले फ्री होस्टिंग पर वेबसाइट बनाकर देख ली जाए अगर सब कुछ ठीक चल रहा हो तब फिर पेड होस्टिंग प्लान लिया जाए. 

 जो लोग डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं या वेबसाइट बनाने का कोर्स कर रहे हैं खासकर डिजिटल मार्केटिंग सिखाने वाले इंस्टिट्यूट में वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है तो उन स्टूडेंट्स के लिए वेब होस्टिंग  रखना एक जरूरी स्टेप हो जाता है ताकि वह अपनी वेबसाइट बनाकर टेस्ट कर सकें और उसकी फंक्शनैलिटी  को भी चेक कर सके.  साथ ही यह भी सीखना जरूरी होता है कि आखिर सीपैनल यानी होस्टिंग कंट्रोल पैनल चलाया कैसे जाता है.

 कुछ लोग जो अपनी प्रोफेशनल या बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते हैं उनके लिए शुरुआत के दौर पर  होस्टिंग पर खर्च करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए यह कोशिश की जाती है कि एक अच्छी होस्टिंग फ्री में मिल जाए जहां पर हम अपनी बेसिक वेबसाइट चला सके.

 ऊपर दिए गए वीडियो में पूरा स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया गया है  जिसमें कि आप वेब होस्टिंग और डोमेन नेम बिल्कुल फ्री में ले पाएंगे.

 फ्री वेब होस्टिंग लेने के लिए और डोमेन नेम बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स है जो इस प्रकार है:

  1. Freenom.com पर डोमेन नेम रजिस्टर करना
  2. https://byet.host/free-hosting या https://infinityfree.net/  फ्री वेब होस्टिंग के लिए रजिस्टर करना
  3.  डोमिन कंट्रोल पैनल पर नेमसर्वर चेंज करना
  4.  होस्टिंग कंट्रोल पैनल पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना

 फ्री वेब होस्टिंग के साथ फ्री SSL  भी लिया जा सकता है अगले आर्टिकल में उसका विवरण दिया गया है. 

Share this post

Leave a Reply