Car Shire खास तौर पर ऑटो मैकेनिक और रिपेयर सर्विस शॉप के लिए बनाया गया थीम है. क्योंकि खास तौर पर यह थीम एक टारगेट सेगमेंट के लिए बनाया गया है इसलिए ऑटो रिपेयर और मैकेनिक वेबसाइट के लिए जितने भी पेजेस या फीचर की जरूरत होती है इस थीम में वह सारा कुछ दिया गया है. ऑटोमोबाइल वर्कशॉ, मैकेनिक वर्कशॉप, ऑटो पेंटिंग और अन्य कार से संबंधित सर्विस के लिए भी बराबर रूप से उपयोगी है. जैसे कि कार सर्विस मोड, टायर्स, कार रेंटल, ऑटो ग्लास इत्यादि. यह थीम आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें प्रोग्रामिंग की कोई नॉलेज होने की आवश्यकता नहीं है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.