WP Super Cache Plugin
WPThemes2020-11-15T23:44:02+05:30WP Super Cache एक कैसे मैनेजमेंट प्लगइन है जो कि वेब पेजेस को जल्दी लोड होने में सहायता करता है. यह प्लगइन आपकी वर्डप्रेस ब्लॉग के डायनामिक पोस्ट का स्टैटिक एचटीएमएल फाइल्स क्रिएट करता है. एचटीएमएल फाइल को कोई भी वेब सर्वर जल्दी प्रोसेस कर देता है और इस प्रकार आपकी वेबसाइट तेज चलने लगती है.
स्टैटिक एचटीएमएल फाइल ज्यादातर विजिटर्स को वेब पेज लोड होते समय प्रस्तुत किया जाता है चाहे वह लॉगिन हो या फिर जिन्होंने कोई कमेंट ना भी किया हो. 99% विजिटर्स के लिए यह स्टैटिक एचटीएमएल पेज काम कर जाता है. एक कैसे फाइल हजारों बार लोड करवाया जा सकता है.
