Uncode वर्डप्रेस थीम को खास तौर पर फ्लैक्सिबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. इसका फ्रंट एंड एडिटर आपको किसी भी चुने हुए लेआउट पर वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करता है. इसमें ई-कॉमर्स के लिए कस्टम बिल्डर दिया गया है. फ्रंट एंड एडिटर के माध्यम से आप किसी भी पेज को अपने जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं और वह भी बहुत कम समय में. इस टीम में 410 से अधिक वायर फ्रेम लेआउट दिए गए हैं, जो आपको डिजाइन में फ्लैक्सिबिलिटी देते हैं. इस थीम पर बना हुआ वेबसाइट काफी इंप्रेसिव बनता है जोकि बिजनेस को बढ़ाने में सहायता करता है. Uncode WordPress Theme में मीडिया लेआउट का बहुत अच्छा इंटीग्रेशन किया गया है.
Uncode थीम की अन्य विशेषताएं:
Make Custom Website using Multipurpose Website Builder Theme | Elementor Website Builder... read more
Magazilla - News & Magazine WordPress Theme | Newspaper WordPres ThemeMagazilla theme... read more
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.