Salient- Beautiful and Unique Websites made easy
सेलियंट वर्डप्रेस थीम एक अवॉर्ड विनिंग थीम है जिसमें की विजुअल एडिटर को काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है. पिछले 7 वर्षों में थीम डेवलपर ने डिजाइन एंड लुक पर खास ध्यान दिया है और हमेशा ट्रेंडिंग डिजाइन को चुना है. इस टीम में सेलियंट स्टूडियो दिया गया है जो कि एक टेंपलेट लाइब्रेरी है, इसमें 330 से अधिक टेंपलेट्स को शामिल किया गया है. इन टेंपलेट्स का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में खूबसूरत वेबसाइट बनाई जा सकती है. इस फिल्म में वह सारे फीचर दिए गए हैं जो कि एक वेबसाइट डिजाइनर को जरूरत होती है.
सेलियंट थीम की विशेषताएं:
- सेलियंट स्टूडियो में बहुत सारे टेंप्लेट
- 330 से अधिक डिजाइन उपलब्ध
- फ्रंट एंड एडिटिंग की सुविधा
- जरूरी एलिमेंट का कलेक्शन
- शानदार डेमो इंपोर्टर
- पोर्टफोलियो बनाने की सुविधा
- विस्तृत और उन्नत ब्लॉगिंग स्टाइल
- तेज चलने वाली वेबसाइट बनाने की क्षमता
- एडाप्टिव इमेजेस
- इंडस्ट्री लीडर द्वारा पसंद किए जाने वाला

Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.